मथुरा, नवम्बर 11 -- मंगलवार सुबह कुछ चैनलों और सोशल मीडया द्वारा सिने अभिनेता और हेमामालिनी के पति धर्मेंद्र के निधन की खबर चला दी गई। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी। बाद में पता लगा कि यह खबर गलत है। इस तरह से गलत खबर चलाने पर सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी ने भी नाराजगी जतायी है। मंगलवार सुबह यह खबर तेजी से फैली की धर्मेंद्र का निधन हो गया है। कुछ ही देर में लोग सोशल मीडिया एकाउंट पर श्रद्धांजलि देने लगे। यह खबर गलत थी। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने हिन्दुस्तान को सुबह बताया कि धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं और यह खबर गलत है। सुबह करीब 10:00 बजे हेमामालिनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए यह खबर गलत बतायी और इस तरह की खबर चलाने पर नाराजगी जतायी। हेमामालिनी ने एक्स पर लिखा कि जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ज़िम्मेदार ...