नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने जब भारतीय सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत की तो उस दौर में हमारी फिल्म इंडस्ट्री टेक्नोलॉजी के मामले में उतनी एडवांस नहीं थी। बात जब एक्शन सीन करने की आती थी तो एक्टर्स के पसीने छूट जाया करते थे, वजह यह कि ना तो हमेशा बॉडी डबल उपलब्ध हुआ करते थे और ना ही सेफ्टी केबल के साथ सीन को उस तरह कर पाना मुमकिन होता था, कि फिल्म में उसे कवर करके दिखाया जा सके। ऐसे में धर्मेंद्र को हीमैन नाम दिए जाने के पीछे कई वजहें थीं।धर्मेंद्र ने खुद किए थे यह खतरनाक स्टंट धर्मेंद्र जान पर खेलकर अपने स्टंट खुद कर देते थे, और वो भी बहुत एफर्टलेस तरीके से। तो चलिए जानते हैं धर्मेंद्र के किए कुछ ऐसे खतरनाक सीन, जिनमें उन्होंने ना तो सेफ्टी केबल का इस्तेमाल किया और ना ही किसी बॉडी डबल का, ...