नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में करीब 6 दशकों तक काम किया। इस दौरान एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दीं, यादगार किरदार जो कभी नहीं भुलाए जा सकते। उनकी फिल्मोग्राफी में शोले, फूल और पत्थर, अनुपमा, चुपके चुपके, सीता और गीता जैसी दर्जनों सफल फिल्में शामिल रहीं। लेकिन उनकी अदाकारी की असली गहराई कुछ ऐसी फिल्मों में दिखाई देती है, जो बॉक्स ऑफिस पर भले न चली हों, लेकिन कला और एक्टिंग के स्तर पर आज भी क्लासिक कही जाती हैं। इस फिल्मोग्राफी में एक ऐसी भी फिल्म शामिल है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी नेशनल अवॉर्ड ले आई थी।धर्मेंद्र की खास फिल्म 1969 में रिलीज़ हुई सत्यकाम का डायरेक्शन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ शर्मिला टैगोर, संजीव कुमार, अशोक कुमार और रोबी घोष जैसे बड़े कलाकार शामि...