नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स उनपर नजर रख रहे हैं और उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार भी आ रहा है। दरअसल, सोमवार के दिन आईं कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि, उनकी टीम ने इस खबर को अफवाह बताया है।एक्टर की टीम ने क्या कहा? मिड डे को दिए बयान में धर्मेंद्र की टीम ने यह स्पष्ट किया कि एक्टर अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्रों ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है इसलिए फैंस और शुभचिंतक अफवाहों पर ध्यान न दें।फैंस कर रहे एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना अब धर्मेंद्र के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वे उनके स्वस...