रांची, नवम्बर 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। बॉलीवुड के 'ही-मैन' और हर दिल अजीज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने उनके करोड़ों प्रशंसकों के साथ-साथ रांची के भाटिया परिवार को भी भावुक कर दिया है। वर्ष 2004 में धर्मेंद्र एक राजनीतिक कार्यक्रम के सिलसिले में रांची आए थे। यह यात्रा भाटिया परिवार के सदस्यों के लिए आज भी एक अनमोल स्मृति है। व्यवसायी अश्विनी कुमार भाटिया बताते हैं कि उस समय उनका नया होटल बनकर तैयार हुआ था। धर्मेंद्र शहर में किसी अन्य स्थान पर ठहरे हुए थे, लेकिन एक औपचारिक मुलाकात के दौरान जब उन्हें होटल आने का निमंत्रण दिया गया, तो उन्होंने अपनी सहजता और विनम्रता दिखाते हुए तुरंत इसे स्वीकार कर लिया। यह सादगी परिवार को आज भी याद है। 'शोले' के किस्से सुनकर दंग रह गए थे धर्मेंद्र होटल पहुंचने पर अश्विनी, उनके छोटे भाई संदीप भाटिया...