कन्नौज, नवम्बर 25 -- कन्नौज। बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह उनके निधन की खबर से ही मोहल्लों और गलियों में उनके चाहने वाले उन्हें याद करके भावुक होते रहे। बातचीत के दौरान धर्मेंद्र की लोकप्रिय फिल्मों के किस्से और यादें ताजा की जाती रहीं। गली-मोहल्लों के लोगों ने अपने बीते दिनों को याद किया जब धर्मेंद्र की फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग ब्लैक टिकट लेकर भी हॉल पहुंच जाया करते थे। खास कर'शोले' जैसी ऐतिहासिक फिल्म, जिसमें धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया, आज भी हर सिनेप्रेमी के दिल के करीब है। इसी तरह 'फूल और पत्थर' और 'मेरा गांव मेरा देश' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने भी लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी । वहीं धर्मवीर फिल्म में धर्मनेंद्र के किरदार ने लोगों का अपनी अद...