नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था जिससे अभी तक परिवार वाले और फैंस का दुख कम नहीं हुआ है। हेमा मालिनी और सनी देओल, बॉबी धर्मेंद्र की कई प्रेयर मीट रखवा चुके हैं। धर्मेंद्र जिन्हें बॉलीवुड का ही मैन कहा जाता था उनकी परफॉर्मेंस ने हमेशा सबका दिल जीता हौ अब लगभग 1 महीने के बाद उन्हें ट्रिब्यूट दिया जा रहा है, उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना को फिर से रिलीज करके।धर्मेंद्र को दिया जाएगा ट्रिब्यूट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को री रिलीज करके एक्टर को ट्रिब्यूट दिया जाएगा, उनके सिनेमा को दिए उनके योगदान के लिए।पहले थी सुपरहिट बता दें कि यमला पगला दीवाना साल 2011 में रिलीज हुई थी और यह फैंस को काफी पसंद आई थी। इसमें धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल थे। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इसे टीवी और ओटी...