नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 24 नवम्बर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स दोनों के बीच गहरा शोक जोड़ गई है। आपको पता है कि अपने जीवनकाल में धर्मेंद्र ने एक बार खुद बताया था कि वह इस दुनिया से कैसे रुखसत होना चाहते हैं।क्या थी धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा? 1983 के एक इंटरव्यू में जब उनसे उनके करियर के अंत को लेकर सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था, 'एक अभिनेता के तौर पर मैं अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहता हूं। इस लिहाज से मेरे करियर का अंत अभी बहुत दूर है।' यानी वह चाहते थे कि वह तब तक पर्दे पर अपना जादू बिखेरते रहें जब तक वह इस दुनिया में हैं और अच्छी बात ये है कि उनकी यह इच्छा पूरी भी हुई।आखिरी फिल्म इत्तेफाक देखिए, जिस दिन उन्होंने अं...