नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मुश्किल वक्त में इंडस्ट्री एक्टर के साथ खड़ी है। बीती रात सलमान खान, शाहरुख खान एक्टर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर की डेथ की अफवाह फैल गई। अब सनी देओल की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर फैंस से इन अफवाहों को न फैलाने की अपील की है। बयान में धर्मेंद्र की हालत स्थिर बताई गई है। एक्टर के लिए देशभर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं। सनी देओल की टीम की अपील सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी कर कहा, "धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है और वह निगरानी में हैं। कृपया उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार की निजता का सम्मान करें।" धर्मेंद्र की पत्नी, एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने भी उनके स्वास्थ्य के बा...