नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- धर्मेंद्र के निधन के बाद से उनका परिवार अभी भी सदमे में है। एक्टर की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर मुंबई में एक प्रेयर मीट रखी गई थी जिसमें एक्टर के फैंस आए थे। अब कहा जा रहा है कि हेमा मालिनी और ईशा देओल नई दिल्ली में भी प्रेयर मीट रखेंगे। यह सेरेमनी 11 दिसंबर को होने वाली है डॉक्टर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में।ईशा के एक्स पति भी आएंगे साथ इस प्रेयर मीट में परिवार वाले और शुभचिंतक आएंगे, एक्टर को श्रद्धांजलि देने। इसके अलावा जो खबर आ रही है कि इस दौरान ईशा के एक्स पति भरत तख्तानी भी आएंगे। भले ही दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन दोनों अब भी एक-दूसरे का हर सुख-दुख में साथ देते हैं। बता दें कि 12 साल की शादी तोड़कर दोनों पिछले साल ही अलग हुए हैं। दोनों की बेटी है राध्या और मिराया। वैसे इससे पहले 27 नवंबर को जो प्रेयर...