नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी बिगड़ी तबीयत को लेकर खबरों में बने हुए थे। हाल मेंसांस लेने में दिक्कत के चलते एक्टर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। लेकिन देओल परिवार के कहने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर लाया गया जहां डॉक्टर्स की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि अगर धर्मेंद्र की तबीयत ठीक रही तो देओल परिवार धर्मेंद्र के 90 वें जन्मदिन पर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन कर सकता है। 90 साल के होने वाले हैं धर्मेंद्र बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक परिवार धर्मेंद्र का जन्मदिन खास तरह से सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहा है। 8 नवंबर को धर्मेंद्र 90 साल के हो जाएंगे। इस मौके पर एक नहीं बल्कि 2 जन्मदिन मनाए जाने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है ...