लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दु:ख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे धर्मेंद्र के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का निधन सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतृप्त परिजनों ए‌वं उनके समर्थकों को विपदा की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...