विकासनगर, जून 20 -- लोक निर्माण विभाग की लापरवाही इन दिनों धर्मावाला-कुंजा मार्ग से आवागमन करने वालों पर भारी पड़ रही है। इस मार्ग के सुधारीकरण के नाम पर एक माह पहले रोड़ी बजरी डालकर छोड़ दिया गया है। अब सड़क के अधिकांश हिस्से पर पड़े गड्ढों से रोड़ी बजरी भी गायब हो गई है। जबकि जिन गड्ढों में रोड़ी बजरी पड़ी है वह भी दुर्घटना का सबब बन रही है। धर्मावाला-कुंजा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने एक माह पूर्व पैचवर्क शुरू किया था। सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए रोड़ी बजरी के ढेर लगाए थे, जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है। खासकर दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रवासी जाकिर, शमशाद, केसर सिंह, दिनेश, नसीम अहमद, जुबैर, कामिल ने बताया कि अब अधिकांश गड्ढों में डाली गई रोड़ी बजरी भी गायब हो गई है, जिससे पूरी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभरकर सा...