सासाराम, जुलाई 18 -- कोचस, एक संवाददाता। धर्मावती नदी में अचानक आए उफान ने नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में चिंता पैदा कर दी है। एनएच-319 पर बने पुल के समीप बना डायवर्सन शुक्रवार को नदी के तेज बहाव में बह गया। डायवर्सन टूटने से जहां लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सबसे गंभीर स्थिति कोचस थाने में देखी जा रही है। थाना परिसर की तरफ पानी भर गया है। वहीं पुलिस बैरक भी अछूता नहीं है। बैरक में भी पानी भर गया है। इससे पुलिसकर्मियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। थाना परिसर में प्रवेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पानी का दबाव पुल और अन्य संरचनाओं को भी नुकसान पहुंचा सकता है। लोगों ने प्रशास...