बक्सर, अगस्त 11 -- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के चुन्नी डेरा व लक्ष्मण डेरा के ग्रामीण इन दिनों धर्मावती नदी में पानी बढ़ने से भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को भरियार बाजार जाने के लिए एक किलोमीटर के बजाय पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कम पानी रहने पर लोग किसी तरह नदी पार कर अपने दैनिक कार्य निपटा लेते थे। लेकिन, इन दिनों पानी का बहाव तेज होने से यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। आलम यह है कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। मनरेगा के तहत कभी यहां पुल का निर्माण हुआ था। लेकिन, वह काफी समय पहले टूट गया और अब नामोनिशान तक नहीं बचा है। तब से आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ। जिससे दोनों टोलों के लोग दशकों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रा...