कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर। गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आरोग्यधाम में निशुल्क होम्योपैथिक धर्मार्थ शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ सिख सभा के हरविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह व आरोग्यम संस्थापिका पुष्पा मोहन, यूपीसीए के कोषाध्यक्ष सचिन शुक्ला ने महंत जितेंद्र दास की उपस्थिति में किया। इस दौरान सिख सभा ने डॉ. हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन, सोम शर्मा को सिरोपा भेंट किया। शिविर में करीब 1150 मरीजों का परीक्षण व उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गईं। कैंप में डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. विनीत द्विवेदी, डॉ. श्यामली गुप्ता, डॉ. पंकज पांडे ने मरीजों का परीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...