आगरा, मई 26 -- जनपद के लिए धर्मार्थ कार्य शासन के सचिव द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारी ने रविवार को सोरों की कान्हा गोशाला व नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने दोनों ही स्थलों पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और संतुष्ट दिखाई दिए। जनपद के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी रघुवीर रविवार को कासगंज पहुंचे। यहां उन्होंने सीडीओ सचिन के साथ सोरों की कान्हा गोशाला पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 331 गोवंश संरक्षित मिले। संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए भूसा गोदाम में 400 कुंतल भूसा स्टोर मिला। केयर टेकर एवं संचालक ने हरे चारे के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि गोवंश आश्रय स्थल में गोवंश के लिए दो बड़े शेड निर्मित हैं। अधिकारी को गोवंश आश्रय स्थल में साफ-सफाई संतोषजनक मिली। रात्रि में रोशनी के लिए सोलर लाइट लगी मिली। ...