धनबाद, नवम्बर 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। धर्माबांध ऊपर देवघरा स्थित पंचायत सचिवालय में रविवार को बाघमारा प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न वर्ग संगठन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लखी सोरेन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार रवानी ने की। संचालन मनसाराम मुर्मू ने किया। शिविर में 'सरकार आपके द्वार' अभियान के तहत मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुधन विकास योजना, पीएम आवास सहित राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन व ऑफलाइन दी गई। प्रतिनिधियों को सभी योजनाओं के भरे और खाली फॉर्म भी उपलब्ध कराए गए। जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का लाभ घर-घर तक बिना किसी बाधा पहुंचे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अ...