धनबाद, मई 1 -- कतरास, प्रतिनिधि। धर्माबांध ग्रामीण जलापूर्ति योजना से नीचे देवघरा तक पानी पहुंचाने को लेकर बुधवार को बीसीसीएल गोविंदपुर तीन क्षेत्र के जीएम जीसी साहा एवं उप महाप्रबंधक जयंत जायसवाल ने नीचे देवघरा बस्ती का निरीक्षण किया। गांव में बीसीसीएल की मदद से बिछाये गए पाइप लाइन का जायजा लिया तथा रेलवे लाइन के नीचे पाइप लाइन को पार करने को लेकर जानकारी ली गयी। जीएम ने बताया कि डीएमएफटी फंड के तहत धर्माबांध चानक से नीचे देवघरा बस्ती तक पाइप लाइन बिछाया गया है, बीच में रेलवे लाइन मिलता है। इसका एनओसी रेलवे विभाग से मिल चुका है। पन्द्रह दिनों के अंदर रेल लाइन के नीचे पाइप लाइन पार कर दिया जाएगा। कहा कि जल्द ही इस गांव में ग्रामीणों को पानी मिलेगा। विधायक प्रतिनिधि हिमांशु शेखर रवानी ने बताया कि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के निर्देश पर ...