बहराइच, मई 30 -- मिहींपुरवा। मुर्तिहा कोतवाली के सेमरी मलमला निवासिनी सूका पत्नी लाले अपनी पौत्री सोनिया तीन वर्ष के साथ बुधवार की शाम को खेत जा रही थी। सामने से तेज रफ्तार से आ रही धर्मापुर रेंजर के वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गयी। हादसा होते ही ड्राईवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मुर्तिहा थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। धर्मापुर रेंजर की ओर से बालिका का इलाज कराया जा रहा है । तहरीर अभी नहीं मिली है, पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...