जौनपुर, नवम्बर 20 -- गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक सभागार में बुधवार को आत्मा योजना के तहत ब्लाक स्तरीय रबी गोष्ठी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री के पीएम किसान की 21वीं किस्त के हस्तांतरण होने के लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा राधेश्याम विश्वकर्मा एवं संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधान कमरुद्दीनपुर अग्नू प्रसाद, मंडल मंत्री भाजपा तेजबहादुर सिंह, विशाल यादव, अमित मौर्य, सुनील कुमार, सोनम राय, आशीष गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रभूषण राय, उदयभान सिंह, युनुस खान, जियालाल मौर्या आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...