बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती। धर्म परिवर्तन कराने की अवैध गतिविधियों के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा टीम 11 ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को टीम ने थाना गौर प्रभारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि नगर पंचायत बभनान के चन्द्रशेखर आजाद नगर वार्ड में बड़ी संख्या में हिंदू महिलाओं एवं अन्य लोगों को बहकाकर, धन, दवाइयों और अन्य प्रलोभनों के माध्यम से जबरन दूसरा धर्म अपनाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कमलापुरी, आनन्द सिंह कलहंस, सुनील सिंह, राजकुमार शुक्ल, वरुण सिंह, तारक जायसवाल, विनोद चौधरी, पिन्टू सोनकर, प्रदीप निषाद, वरुण पाण्डेय, राधेश्याम कमलापुरी, संतोष शुक्ल, विद्यामनी सिंह, अभिषेक कुमार, दिलीप पाण्डेय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...