महाराजगंज, फरवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या कांड में शनिवार सुबह नौ बजे निषाद पार्टी के चौरीचौरा विधायक श्रवण निषाद अचानक नरकटहा पहुंच गए। मृतक धर्मात्मा निषाद की मां से बातचीत करने लगे। यह देख काफी संख्या में लोग पहुंच गए। श्रवण निषाद का विरोध करते हुए वापस जाओ व मुर्दाबाद का नारेबाजी करने लगे। स्थिति असहज होता देख पनियरा पुलिस सतर्क हो गई। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने हालात को संभाला। विधायक साथ आए अंगरक्षक भी अलर्ट हो गए। उसके बाद चौरीचौरा विधायक वापस लौट गए। निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने रविवार को अपने घर पर ही आत्महत्या कर लिया था। मौत के कुछ समय पहले फेसबुक पर लंबा पोस्ट किया था। इसमें वह अपनी मौत के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निष...