महाराजगंज, फरवरी 26 -- पनियरा(महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने मंगलवार को कहा है कि जब फेसबुक पर मौत के पूर्व पोस्ट में चार लोगों का नाम था तो केवल एक ही के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज की गई! धर्मात्मा सुसाइड मामले में शासन-प्रशासन कटघरे में है। शासन-प्रशासन धर्मात्मा निषाद द्वारा मौत के पूर्व सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट का संज्ञान लेकर जांच करे। मुकेश साहनी धर्मात्मा निषाद के पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहा स्थित घर पहुंचे थे। धर्मात्मा निषाद ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद व उनके पुत्रों समेत चार को अपनी मौत का कारण बताते हुए आत्महत्या कर ली है। मुकेश साहनी ने कहा कि शासन-प्रशासन गरीब परिवार को न्याय नहीं देना चाहता है। उनकी मांग है कि कोई निर्दोष न फंसे लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय जरू...