पटना, फरवरी 17 -- वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उत्तरप्रदेश के महराजगंज जनपद के पनियारा थाना क्षेत्र के नरकटहां में निषाद पार्टी के युवा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। कहा कि इसमें जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए। सोमवार को पार्टी की ओर से जारी बयान में मुकेश सहनी ने धर्मात्मा निषाद के निधन पर दुख जताया और आरोप लगाया कि इस घटना ने यूपी में जंगलराज को उजागर कर दिया है। कहा कि धर्मात्मा निषाद ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है, वह भी कई बातों की ओर इशारा कर रहा है। सोशल मीडिया पर धर्मात्मा ने पार्टी के ही बड़े नेताओं पर उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर परेशान करने का आरोप लगाया है। उसकी हकीकत क्या है, यह पुलिस को बताना चाहिए। कहा कि धर्मात्मा को न्याय दिलाने के लिए पार्टी को जो भी करना होगा, कर...