बदायूं, अगस्त 26 -- इस्लामनगर। धर्मांतरण के आरोप में सोमवार को थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया था। आरोपियों ने एक महिला गांव कुंदावली की रहने वाली है। जबकि एक महिला व उसका पति कासगंज के रहने वाले हैं। आरोपी पति-पत्नी को गांव निवासी एक महिला आरोपी ने अपने घर बुलाया था। आरोप है कि महिला ने प्रार्थना सभा के नाम पर हिंदू समाज के लोगों को अपने घर पर इकट्ठा किया। कासगंज से आए दोनो आरोपी हिंदू समाज के लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज आदि सामान बरामद किया है। धर्मांतरण का यह मामला थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली का है। रविवार को इलाके में रहने वाल...