हरदोई, नवम्बर 28 -- शाहाबाद। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शुभम वाजपेई के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि नगर के एक मोहल्ले में जबरन धर्मांतरण कराए जाने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया है। विहिप कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर यह जानकारी सामने आई कि कुछ गैर समुदाय के व्यक्तियों द्वारा एक युवती का कथित रूप से जबरन धर्मांतरण कराया गया है। इस सूचना के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप करने एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान नगर अध्यक्ष शुभम वाजपेई, पवन रस्तोगी, लवकुश राठौर, अमन चौहान, अमित मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से बात की ग...