प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की सेवा विभाग की बैठक गुरुवार को प्रांत कार्यालय केसर भवन में हुई। इसमें काशी प्रांत में संचालित संस्कारशालाओं की शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। अखिल भारतीय सेवा प्रमुख सपन मुखर्जी ने कहा कि सेवा के कार्य हमें गांव स्तर तक ले जाना है, हमारी संस्कारशालाओं में अपनी संस्कृति, त्योहार आदर्श महापुरुषों के विषय में अवश्य चर्चा होनी चाहिए। गरीब, निरीह लोगों को लोभ लालच देकर जो राष्ट्र विरोधी शक्तियां धर्मांतरण के कार्य में लगी है, उनके मंसूबों को भी समाप्त किया जाएगा। अब हम सेवा के साथ स्वावलंबन का विषय भी लेकर चल रहे हैं जो समृद्ध राष्ट्र, समृद्ध परिवार, समृद्धि समाज की ओर बढ़ते कदम का परिचायक है। बैठक में क्षेत्र सेवा प्रमुख नंद एवं राकेश श्रीवास्तव, प्रांत सेवा प्रमुख अनिल सिं...