मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- मिर्जापुर। धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने पादरी समेत दस आरोपियों को सोमवार गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से धार्मिक पुस्तक, मोबाइल समेत अन्य समाग्री बरामद हुए। पकड़ा गया आरोपी पादरी मूलरुप से गाजीपुर निवासी है। देहात कोतवाली के खरहरा गांव चर्च में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसमें दस आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि एक महिला आरोपी फरार है। देहात कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि खरहरा गांव स्थित चर्च में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। चर्च के पादरी गाजीपुर जिला के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के तिलवा गांव निवासी भोलानाथ पटेल ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। लोगों को आर्थिक लाभ, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल संबंधित सुविधा समेत...