बिजनौर, अगस्त 20 -- करीब डेढ़ माह पूर्व नगर में एक पक्ष के युवक पर दूसरे पक्ष की युवती को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा कर मंततारण कराकर विदेश भेजने का आरोप लगा था। इस प्रकरण में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर आरोपी आरिफ के भाई व पिता को पकड़वाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। नगर के मोहल्ला चाहसंग निवासी आरोपी आरिफ पुत्र फारूख पर प्रेमजाल में फंसा कर दूसरे पक्ष की युवती से दुष्कर्म व मंतातरण का आरोप लगा था। जिसमें आरिफ व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस प्रकरण को लेकर मंगलवार को हिंदू संगठन के दर्जनों लोग थाने पहुंचे हैं और प्रदर्शन किया। आरोप है कि आरोपी आरिफ के भाई व पिता को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है और उन्होंने यह भी बताया है कि आरिफ के फोन में जो युवती के साथ विदेशी पिस्टल लगाक...