कोडरमा, अप्रैल 27 -- चंदवारा। थाना क्षेत्र सुदूरवती क्षेत्र बेंदी पंचायत के छतारा गांव में कुछ दिनों पूर्व प्रार्थना सभा के आड़ में धर्म परिवर्तन के आरोप में डीसी मेघा भारद्वाज ने जांच के आदेश चंदवारा बीडीओ को दिये हैं। इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के आदेश मिले हैं, सोमवार को गांव पहुंचकर मामले की सत्यता की जांच-पड़ताल की जायेगी। बता दें 19 अप्रैल को उक्त गांव में धर्म परिवर्तन करने पर ग्रामीणों द्वारा सामाजिक बहिष्कार का एक मामला सामने आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...