आगरा, नवम्बर 1 -- थाना शाहगंज क्षेत्र में विगत दिनों पकड़े गए धर्मांतरण गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस रिमांड में धर्मांतरण के मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी ने धर्मांतरण मामले की मास्टरमाइंड पंजाब के अंबाला निवासी पास्टर कंचन मित्तल को बताया था। उस समय आगरा पुलिस राजकुमार लालवानी को अंबाला लेकर पास्टर कंचन मित्तल के ठिकानों की खोज करने गई थी लेकिन पुलिस की भनक लगते ही कंचन मित्तल अपने ठिकाने छोड़कर पहले ही फरार हो गई थी। पुलिस ने पूरे मामले में पास्टर कंचन मित्तल को धर्मांतरण मामले का मास्टरमाइंड बताया था। शाहगंज क्षेत्र में धर्मांतरण के बड़े मामले के पर्दाफाश के सहयोगी और वादी घनश्याम हेमलानी ने थाना शाहगंज पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए। शाहगंज स्थित सत्तो लाला फूड कोर्ट में आयोजित प्रेसवार्ता में विश्व हिंदू...