पीलीभीत, जुलाई 13 -- पूरनपुर। नेपाल सीमा पर धर्मांतरण के मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। इसमें धर्म परिवर्तन रोकने और घटना को छिपाने व नजरअंदाज का आरोप लगाते हुए एसआईटी जांच की मांग की है। नानक नगरी बेल्हा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के कमेटी अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि नानक नगरी, बमनपुरी भागीरथ और सिंघाड़ा क्षेत्र में पादरियों द्वारा लालच और बहला कर पिछले दिनों कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन कराए गए थे। इसमें आरोपियों के नामों का उल्लेख करते हुए लिखित शिकायती पत्र दिए गए थे पर कार्रवाई नहीं हुई। जबकि नानकनगरी में एक चर्च का निर्माण तो रुकवा दिया गया। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में एसआईटी जांच कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...