कुशीनगर, सितम्बर 26 -- कुशीनगर। पिछले दिनों पडरौना कोतवाली में छांगुर गैंग के खिलाफ दर्ज कराए हिंदू लड़की से लव जिहाद अवैध धर्मांतरण व मानव तस्करी के केस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर दो सप्ताह में कार्रवाई का विवरण मांगा है। जिले के एक शिकायतकर्ता ने कुशीनगर की हिंदू लड़की से संबंधित कथित रूप से लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और मानव तस्करी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। आरोपी संगठित छांगुर गिरोह से संबंधित हैं। इस मामले में आयोग ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा देने, पीड़िता का बयान यथाशीघ्र मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराने और आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र और ठोस कार्रवाई करने को कहा है। बीते 10 सितंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता व...