देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। धर्मांतरण का केस दर्ज होने के बाद बढ़ी पुलिस की सख्ती के बाद एसएस माल 14 सितंबर को बंद हो गया था। ईजी मार्ट के बाद सोमवार को एसएस माल का ताला भी खुल गया। एसएस माल खुलते ही खरीदारों की भीड़ दिखी। उधर फरार चल रही एसएस माल मालिक उस्मान गनी की पत्नी की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी कर लेने का पुलिस का दावा है। शहर के रामलीला मैदान स्थित ईजी माल में काम करने वाली मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने एसएस माल/ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी व साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस उस्मान गनी, उसके भाई इसराफिल, साले गौहर अली को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अभी भी उस्मान गनी क...