बिजनौर, जुलाई 26 -- चांदपुर में दूसरे वर्ग के युवक द्वारा एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण और विदेश भेजने के प्रयास की साजिश के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। वहीं आरोपी आरिफ व उसके परिवार के साथ फोटो वायरल होने पर कस्बा इंचार्ज अजीत तोमर को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। कस्बा इंचार्ज के आरोपी के साथ पारिवारिक संबंध बताए जाते हैं, जिस पर हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, वैगनआर कार, दो फर्जी आधार कार्ड जिनमें युवती के फोटो लगे हैं और दोनों कार्ड में अलग-अलग मुस्लिम नाम अंकित हैं भी बरामद किए। चांदपुर के मोहल्ला चाहसंग निवासी आरिफ अंसारी पुत्र फारुख की गैस चूल्हा ठीक करने और बेचने की दुकान है। आरोप है कि करीब तीन साल पहले आरिफ ने डीएलएड की छात्रा का फोन नंबर हासिल कर उससे नजदीकियां ब...