देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चर्चित धर्म परिवर्तन के मामले में एसएस माल मालिक के की पत्नी के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। वहीं तीन और नाम पुलिस ने विवेचना में बढ़ाते हुए आरोपियों को नोटिस भी तामिल करा दिया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शहर के ईजी मार्ट में काम करती थी। उसने सितंबर माह में एसएस माल मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम जहां, साले गौहर अली विरुद्ध धर्म परिवर्तन समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। बाद में पुलिस न एसएस माल मालिक उस्मान गनी, उसके भाई इसराफिल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि खुखुंदू पुलिस ने उस्मान गनी के साले गौहर अली को अगस्त माह में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी तक इस मामले में तरन्नुम की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बीच न्यायालय से गैर...