लखनऊ-बलरामपुर, अगस्त 3 -- धर्मातंरण प्रकरण में छांगुर की सम्पत्ति का पता लगा रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की टीम ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। उसने बलरामपुर में छांगुर के कई करीबियों व प्रापर्टीडीलरों समेत 14 लोगों को नोटिस भेजा है। इनमें तहसील के दो कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं। इन सभी को पांच अगस्त तक ईडी के लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में बयान दर्ज कराने होंगे। बयान दर्ज न कराने पर ईडी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। ईडी ने पांच जुलाई को छांगुर व उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया था। इसमें ही खुलासा हुआ था कि नीतू, उसके पति नवीन रोहरा और छांगुर ने धर्मांतरण के लिए विदेशों से हुई फंडिंग से बलरामपुर में काफी जमीनें खरीदी थी। साथ ही कई अन्य तरह की चल-अचन सम्पत्ति बनाई थी। 300 करोड़ से अधिक का खुलासा होने के बाद ईडी ने भी मुकदमा...