लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी व प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह राणा ने कहा कि सिख समाज के धर्मांतरण को रोकने के लिए लगातार अभियान उनका संगठन चला रहा है। अब तक 1000 से अधिक लोगों की घर वापसी कराई जा चुकी है। 1 नवंबर 2025 को तातारगंज के ग्राम सिंघाड़ा गुरुद्वारे में 25 लोगों ने शपथ-पत्र देकर घर वापसी की, जबकि 22 लोगों ने अमृत छककर सिख धर्म अपनाया। निघासन क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर घरवापसी कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष राणा ने डीएम के समक्ष जट सिख समुदाय को ओबीसी दर्जा दिलाने व जाति प्रमाण-पत्र में आ रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया। इस संबंध में लखनऊ हाईकोर्ट में मुकदमा भी दायर किया गया है। मध्य प्रदेश महासचिव जगतार सिंह व वरिष्ठ विधिक सलाहकार एचएस भुल्लर ने कहा कि राय सिख ...