बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। धर्मांतरण गैंग के सरगना अब्दुल मजीद के खाते में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के दो बैंक खातों से भी रकम भेजी गई थी। कहा जा रहा है कि यह रकम भी धर्मांतरण के लिए फंडिंग के रूप में दी गई थी। पुलिस इन दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर रही है। बता दें कि 26 अगस्त को भुता पुलिस व एसओजी ने धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़ कर भुता के गांव फैजनगर के मदरसा संचालक एवं गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद, सुभाषनगर के गांव करेली निवासी टेलर सलमान, भोजीपुरा के गांव सैदपुर चुन्नीलाल का हेयर ड्रेसर फहीम, करेली निवासी मोहम्मद आरिफ को और रहपुरा चौधरी निवासी महमूद बेग को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तारी के दौरान यह गिरोह अलीगढ़ के लेक्चरर प्रभात उपाध्याय का धर्मांतरण कराने की तैयारी में था। जांच में सामने आया कि यह गिरोह ...