फिरोजाबाद, जुलाई 22 -- धर्मांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्रपाल जादौन का जुड़ाव फिरोजाबाद से भी रहा है। हालांकि वह करीब 35 साल पहले ही यहां से चला गया था। तब से कभी लौटकर नहीं आया। गिरफ्तारी के बाद अब्दुल रहमान को फिरोजाबाद में भी सोमवार को लाया गया था। पुलिस ने धर्मांतरण के फिरोजाबाद से कोई तार तो नहीं जुड़े रहे इसको लेकर गांव में लाकर जानकारी ली तो ग्रामीणों ने लम्बे समय से उसके गांव में नहीं आने की बात कही। अब्दुल रहमान को आगरा पुलिस ने दिल्ली से रविवार को दबोचा था। करीब 35 साल पहले वह परिवार के साथ फिरोजाबाद के थाना रजावली के रामगढ़ में रहता था। रजावली पुलिस को जांच में पता चला कि वह पहले कन्नौज और फिर मुंबई चला गया था। अब्दुल और उसके भाई देवेंद्र और भूरा के नाम पर 60 बीघा जमीन थी। गांव के लोगों की मानें तो उसके भाई भूरा ...