मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- मेरठ रोड स्थित केशवपुरी सरस्वती शिशु मंदिर में धर्मातरण के विरोध में हिंदू समाज के लोगों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के पश्चात विरोध प्रदर्शन के रूप में पैदल मार्च निकाला गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विचार गोष्ठी में जिला मंत्री सोहनवीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू समाज ने धर्मान्तरण बिल के पक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में जहां ईसाइयों की संख्या न के बराबर थी, आज वहां 10 प्रतिशत जनसंख्या ईसाइयों की हो गयी है। जबरदस्ती धर्मान्तरण किए जाने का हम विरोध करते हैं। सुप्रीम कोर्ट से धर्मान्तरण कानून को कठोरता से लागू किए जाने की मांग की। विचार गोष्ठी के पश्चात राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ लोगों द्वारा स्कूल से लेकर मीनाक्षी चौक तक पैदल मार्च करते हुए व...