मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। शनिवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां पर जागो हिंदू समाज, धर्मांतरण रोकना है आज, जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाए गए। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया गया। इससे पूर्व कलक्ट्रेट में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मिशनरियों द्वारा चलाया जा रहा धर्मांतरण देश के विभिन्न गांवों और निर्धन बस्तियों तक पहुंच चुका है। इसके तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान लल्ला बाबू द्रविड़...