बरेली, सितम्बर 9 -- तलाकशुदा युवती पर धर्मांतरण कर निकाह का दबाव बनाने और विरोध पर जानलेवा हमला करने के आरोपी शास्त्री मार्केट निवासी राइयान उर्फ बिट्टू को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किला क्षेत्र निवासी तलाकशुदा करीब छह-सात महीने पहले कोहाड़ापीर पुलिया पर राइयान उर्फ बिट्टू की दुकान पर मिक्सी की मरम्मत कराने गई थी। तभी आरोपी ने युवती का मोबाइल नंबर लिया और फोन करके निकाह का दबाव बनाने लगा। चार सितंबर को राइयान युवती को अपने घर लेकर गया और अपनी बहन रिंकी, सिन्हा, शिमपी, बब्बू, बहनोई वसीम और मां अज्जो के साथ उस पर धर्मांतरण कर निकाह का दबाव बनाया। विरोध पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी गई। इसके बाद छह सितंबर को राइयान ने घी मंडी में युवती पर लोहे की रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया और उसकी बेटी को उठा ले जाने की कोशिश की। इ...