लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चिनहट इलाके की कांशीराम कालोनी में एक हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मोहल्ले में रहने वाले फुरकान और उसकी मां ने धर्मांतरण का दबाव बनाया। विरोध पर घर में घुसकर पीटा। चेहरा बिगाड़ देने की धमकी दी। डरी सहमी युवती ने चिनहट थाने में आरोपी फुरकान और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक युवती काशीराम कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। उसका आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले फुरकान ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। फुरकान की मां रिजवाना भी इसके लिए उसे उकसाती थी। इसके बाद दोनों धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। विरोध पर दोनों ने चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। 25 अक्तूबर को फुरकान और उसकी मां रिजवाना घर पहुंची। दोनों ने घर पर भी धर्म...