हाथरस, सितम्बर 2 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। नगर पंचायत पुरदिलनगर के मोहल्ला अजमतपुर अजगरा वार्ड नंबर पांच में एक परिवार ने मुस्लिम परिवार पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीडित परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। हिन्दू परिवार कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। पीडित व्यक्ति ने सीएम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि लव जिहादियों के गैंग और संरक्षक द्वारा पूरे परिवार को लोभ, भय, आतंकी उत्पीड़न के बल पर धर्मांतरण की कोशिश कर रहे हैं। परिवार के लोग रविवार से धरना पर बैठे है। परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर 22 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने की बात कही। आरोप लगाया है कि गैंग ने कई लड़कियों को इस्लाम कुबूल कराया है। उसने मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। धरने पर बैठने...