आजमगढ़, सितम्बर 1 -- दीदारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में धर्मांतरण करने का मामला प्रकाश में आया है। धर्मांतरण कराने का वीडियो भी दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने देवर-भाभी के खिलाफ धर्मांतरण कराने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी रोशन लाल राजभर ने आरोप लगाया कि गांव के गीता अपने घर पर सत्संग का आयोजन करती है। जिसे सुनने पहुंचा तो देखा कि हिंदू धर्म के देवी देवताओं को अभद्र टिप्पणी की जा रही है। गांव की महिलाओं, बच्चों को भूत प्रेत ठीक करने के नाम पर अंध विश्वास फैलाया जा रहा है। रोशन लाल के विरोध करने पर पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए कहा गया। धर्म परिवर्तन के मामले में गीता देवी का देवर चंद्रेश भी मौके पर सहयोग कर रहा था। र...