औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- मदनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हितचिंतक जितेंद्र सिंह परमार ने कहा कि धर्मांतरण के माध्यम से राष्ट्रांतरण का षड्यंत्र चल रहा है और यह देश के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत के जिन क्षेत्रों में हिंदू अल्पमत में आए हैं वहां अलगाव की स्थिति बनी और नए देश अस्तित्व में आए। उन्होंने बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि धर्मांतरण के बाद हिंदुओं पर अत्याचार और सामूहिक हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि आस्था और धर्मनिरपेक्षता के नाम पर यदि लोग जागरूक नहीं हुए तो भविष्य में दुकान, मकान, प्रतिष्ठान और उद्योग सब कुछ संकट में पड़ सकता है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां किसी जाति या वर्ग को नहीं देखा गया बल...