कानपुर, अप्रैल 28 -- पनकी शताब्दी नगर के शिवालिक अपार्टमेंट में कलमा पढ़कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर बाबा के फ्लैट पर इलाकाई लोगों ने जमकर हंगामा काटा था। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया था। बजरंग दल पदाधिकारी ने इन लोगों पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया था। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात ही सभी छह आरोपितों को थाने से छोड़ दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपार्टमेंट में रहने वाला एक बाबा शनिवार रात अपने फ्लैट में तीन लड़कियों और दो समुदाय विशेष के लोगों के साथ मौजूद था। इस दौरान इलाके लोगों ने फ्लैट के अंदर से कलमा पढ़ने की आवाज सुनी। जिस पर लोगों ने धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा हंगामा काटा। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। बवाल की सूचना पर पहुं...