रांची, अगस्त 1 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा अभी भी धर्मांतरण और घुसपैठिए के अपने एजेंडे से बाहर नहीं आ पा रही है, जबकि राज्य की जनता बीजेपी के एजेंडे को 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नकार चुकी है। इसके बावजूद जनता से जुड़े मुद्दे पर बीजेपी कभी भी सरकार से सवाल नहीं कर पा रही है। विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल की ओर से पार्टी की प्राथमिकताएं गिनवाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है कि समाज में द्वेष और वैमनस्यता फैलाए जाएं। मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर समाज को बांटा जाए और धर्मांतरण व घुसपैठिए जैसे मुद्दे को हवा देकर समाज में द्वेष फैलाया जाए। विकास के मुद्दे को गौण किया जाए। उन्हों...